एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. केवी शर्मा ने बताया कि 2 एमपी आर एंड वी एनसीसी बटालियन द्वारा कर्नल एम के भटनागर के नेतृत्व मे शा.बीएलपी महाविद्यालय, महू मे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 10 एमपी बटालियन उज्जैन की ओर से 166 कैडेट्स का नेतृत्व संस्थान के एनसीसी प्रभारी प्रो. सौरभ मिश्रा ने किया। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने टेंक राइंडिग, हॉर्स राइडिंग, राइफल प्रशिक्षण, ड्रिल की गतिविधियों के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, योगा- प्राणायाम एवं एसएसबी परीक्षा से जुड़ी कक्षाओं में भाग लिया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को एशिया का प्रथम इन्फैन्ट्री म्यूजियम, महू का भी भ्रमण कराया गया। विशेष रूप से शिविर में एमआईटी की एनसीसी कैडेट जेयुओ प्रियल सुनानिया को शिविर का बेस्ट केडेट का खिताब मिला। तुषार सिंह डोडिया का आइजीएसएससी शूटिंग प्रतियोगिता में इंदौर मुख्यालय स्तर पर चयन किया गया। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में केडेट अभिषेक राज सिंह भाटी ने वाद विवाद मे प्रथम स्थान व दीपाली जाट ने दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एमआईटी के एनसीसी प्रभारी प्रो.सौरभ मिश्रा को 10 दिवसीय शिविर के सफलता पूर्वक कैम्प मेनेजमेंट हेतु ब्रिगेडियर सौरभ जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संस्थान के एनसीसी कैडेट्स की उपलब्धियों पर चेयरमैन प्रविण वशिष्ठ, सचिव आदित्य वशिष्ठ, वाइस चेयरमैन आकाश वशिष्ठ एवं संस्था के निदेशक डॉ. मुकेश शुक्ला ने हर्ष व्यक्त किया।